logo

बरकाकाना-कोडरमा भाया हजारीबाग पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत, ग्रामीणों ने विभागीय लापरवाही का लगता आरोप

रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा

मुआवजा और नोटिफाइड एरिया शीघ्र करे घोषित : मन्नान


बरही । बीते रात्रि बरही रेलवे स्टेशन पर बरकाकाना कोडरमा पैसेंजर ट्रेन से कटकर 38 वर्षीया महिला मुन्नी देवी की मौत हो गई है. महिला डोमचांच थाना अंतर्गत महेशपुर की रहने वाली थी जो अपने 12 वर्षीय पुत्र सौरभ के साथ बरहीडीह स्थिति मायके आ रही थी. जानकारी के अनुसार ट्रेन 16.37 में स्टेशन पर पहुंची और निर्धारित ठहराव के बाद जैसे ही चली महिला ट्रेन से उतरते लगी, पैर फिसला और नीचे चली गई. ड्राइवर इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया परंतु तब तक घटना घट चुकी थी. घटना की जानकारी होती है परिजन और स्थानीय ग्रामीण स्टेशन पर पहुंचकर विभागीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुहावजे की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान वासी ने बताया कि घटना रेलवे की लापरवाही की वजह से हुई है. ट्रेन समय से पूर्व बिना किसी सिग्नल के खुल गई, जिससे यह घटना घटी है. स्टेशन पर कुव्यवस्था का आलम है. जीआरपी पुलिस भी लापरवाह है, नोटिफाइड एरिया का बहाना बनाकर सिर्फ रेलवे की संपत्ति देखने के लिए नियुक्त बताए जाते है. इन्हें यात्री या जनता से कोई मतलब नहीं है. वही स्टेशन मास्टर चंदन केसरी ने बताया कि घटना के लिए रेलवे जिम्मेदार नहीं है. ट्रेन निर्धारित ठहराव और सिग्नल के बाद खुली है. इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी जा चुकी है नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इधर घटना की लगभग ढाई घंटे बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. घटनास्थल पर विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू, प्रमोद सिंह, गुड्डू निषाद, मोती सिंह, राजद नेता राजेंद्र स्वर्णकार आदि सहित सैकड़ों लोग पहुंचकर उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे.



385
18323 views